
-जब्त माल की कुल कीमत 20 लाख रूपए है
फिरोजाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने शनिवार देर रात यूपीएसआईडीसी इन्डस्ट्रियल एरिया में ब्रहमलाल ट्रेडर्स नाम की चक्की ब्रांड आटे की फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही की है। टीम ने मौके से 30 कुन्तल आटा, 750 कुन्तल गेहूं और 7 बोरे सफेद पाउडर संभावित सेलखड़ी जब्त किया है। जब्त माल की कुल कीमत 20 लाख रूपए है।
सहायक आयुक्त (खाद्य) चंदन पांडेय ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली। जब वह ब्रहमलाल ट्रेडर्स के मालिक संजय गुप्ता के प्रतिष्ठान पर टीम के साथ पहुंचे तो वहां शिकायत के मुताबिक सफेद पाउडर की बोरियों मिली। संदेह होने पर संजय गुप्ता से पूछताछ की जाने लगी किन्तु वह मौके पर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। टीम ने कार्यवाही करते हुए दाे गेहूं , दाे आटा और एक अपमिश्रक का नमूना संग्रहित किया गया।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दाैरान ही आराेपित संजय गुप्ता माैके से फरार हो गया। कार्यवाही के दौरान लखनऊ मुख्यालय से संयुक्त आयुक्त हरिशंकर सिंह एवं मण्डलीय सहायक आयुक्त शाहनवाज आबिदी दिशा-निर्देश देते रहे। कार्यवाही के दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा ने कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया। कार्यवाही के उपरान्त थाना उत्तर में एफ०आई० आर भी दर्ज करायी है। टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) चन्दन पाण्डेय के अलावा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुँवर, खाद्य सुरक्षा अधिकरी रमेश चन्द्र, संदीप कुमार, यशपाल यादव शामिल रहे। चन्दन पाण्डेय ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी।
कैसे फरार हुआ आरोपी संजय
टीम ने ब्रहमलाल ट्रेडर्स का संचालक आटे में खतरनाक सामग्री की मिलावट करते पकड़ा। उससे पूछताछ भी हुई और हैरत की बात यह है कि इन्हीं अधिकारियाें की माैजूदगी में ही संजय गुप्ता चकमा देकर फरार हो गया। खाद्य विभाग के अधिकारी जितनी सरलता से यह दावा कर रहे हैं, वह आसानी से हजम करने वाला नहीं है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़