रुद्रप्रयाग, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि सहित डिग्री कॉलेज रुद्रप्रयाग, जखोली और विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में 27 सितंबर को छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान होगा। उसी दिन मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे और निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी।
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग के चुनाव प्रभारी डा. नवीन महाजन ने बताया कि छात्रसंघ के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव, विश्विविद्यालय प्रतिनिधि और कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए चुनाव होना है। सोमवार से छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, सह सचिव व विवि प्रतिनिधि के पदों के लिए दो-दो नामांकन प्रपत्रों की बिक्री हुई। 23 को नामांकन होगा। जबकि 24 सितंबर को नाम वापसी होगी।
इसी दिन नामांकन प्रपत्रों की जांच के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्रसंघ चुनाव के तहत मतदान होगा और 2 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी। उधर, पीजी कॉलेज गुप्तकाशी सहित डिग्री कॉलेज जखोली और विद्यापीठ में भी छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रपत्र की बिक्री हुईं।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
