कन्नौज, 21 जून (Udaipur Kiran) । जिले की करीब 70 ग्राम पंचायतों के 40 ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों का वेतन रोकने का फरमान जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायतों में कार्य के भुगतान के बाद कंसल्टिंग इंजीनियरों का निर्धारित 2 फीसदी भुगतान न किए जाने के चलते यह कार्रवाई की गई है। साथ ही राज्य वित्त आयोग व केंद्रीय वित्त आयोग की धनराशि खर्च न होने के चलते सीएम डॅशबोर्ड (दर्पण पोर्टल) पर मई की रैंक खराब हुई है। इस मामले की कंसल्टिंग इंजीनियर ईशान वैश्य ने 24 मई को शिकायत दर्ज कराई थी।
डीपीआरओ ने सचिवों को पत्र जारी कर कहा है कि राज्य वित्त एवं केंद्रीय वित्त आयोग से कराए जाने वाले विकास कार्यों में एमबी होने के बाद भी कंसल्टिंग इंजीनियर की धनराशि नहीं दी जा रही है, जिससे सीएम दर्पण पोर्टल पर जनपद की प्रगति खराब हो रही है। बताया गया है कि मनमाने तरीके से कार्य करने के आदी हो गए हैं। जबकि कंसल्टिंग इंजीनियरों की ओर से एमबी करते हुए व्यय के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन भुगतान नहीं किया गया है। इससे शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही प्रदर्शित करती है। इस संबंध में डीपीआरओ ने बताया कि सभी सचिवों से स्पष्टीकरण भी मांगा है। न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी देते हुए मई माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोका दिया गया है।
इन सचिवों पर कार्रवाई के लिए जारी हुई चिट्ठी
ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश चंद्र, धर्मेंद्र पटेल, मनोज शर्मा, प्रदीप यादव राजेंद्र सिंह, ग्राम विकास अधिकारी आरती यादव, संजीव कुमार, नशीमुद्दीन मदनमोहन, देवेंद्र प्रताप के खिलाफ कार्रवाई हुई है। साथ ही सचिव श्वानंद सिंह, संदीप श्रीवास्तव, सिद्धार्थ राजपुर विनीत कुमार की चक्रवर्ती, चुधीर कुमार, प्रमोद यादद, दिनेश सिंह सूरज पटेल, राजबहादुर ओमकार यादद धीरेंद्र प्रताप, संजय पटेल, प्रियंका सिंह अजय मिश्रा विमाल दुबे, राकेश चंद्र, दीपक यादव, विनोद गौतम अश्वनी कुमार, संतोषपाल राकेश कुमार, आदित्य, मनोज यादव, लतिका पदादर, नितेश कुमार, संजीव शर्मा योगेंद्र सिंह, केके यादव का वेतन रोकने के आदेश हुए है। कहा गया है कि सीएम दर्शग पोर्टल पर र प्लस रैक होने व अवशेष भुगतान होने के बारे में कसल्टिंग इंजीनियर की संस्तुति मिलने के बाद ही मई का वेतन आहरित किया जाएगा।—————
(Udaipur Kiran) झा
