श्रीनगर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर राज्य के दर्जे के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने की उनकी घोषणा को लेकर तीखा हमला बोला और कहा कि यह “नाटकबाजी” है और इसकी “कोई कानूनी या संवैधानिक वैधता नहीं है”।
एक्स पर एक पोस्ट में लोन ने कहा कि घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाना नाटकबाजी के अलावा कुछ नहीं है।
हम जीवन भर की लड़ाई लड़ रहे हैं। घर-घर जाकर हस्ताक्षर अभियान चलाना सिर्फ़ नाटकबाज़ी है। मुझे बताइए सुप्रीम कोर्ट बहुसंख्यकों के दावों के प्रति जवाबदेह है या क़ानून के प्रति? बहुसंख्यकवाद एक ऐसी चीज़ है जिसका हम राजनेता अभ्यास करते हैं। सुप्रीम कोर्ट क़ानून का पालन करता है। कृपया ऐसी कोई प्रक्रिया शुरू न करें जिसमें हम बहुसंख्यकों के ज़ोर-ज़बरदस्ती से सुप्रीम कोर्ट को डराने की कोशिश करते नज़र आएँ। हस्ताक्षर अभियान या विधानसभा का प्रस्ताव—सुप्रीम कोर्ट जाने का ज़्यादा सम्मानजनक तरीक़ा कौन सा है?।
लोन ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य के दर्जे की दिशा में किसी भी आंदोलन का समर्थन करेगी।
लेकिन कृपया राज्य के दर्जे का मज़ाक न उड़ाएँ। हम पहले से ही सुप्रीम कोर्ट पहुँच रहे ‘टॉम, डिक और हैरी’ के प्रभाव से जूझ रहे हैं। आइए हम सुप्रीम कोर्ट से एक संवैधानिक संस्था के रूप में संपर्क करें, न कि एक और ‘टॉम, डिक और हैरी’ के रूप में।
—————
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
