Uttar Pradesh

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के रामसखा को सन्तों ने दी श्रद्धांजलि

श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में  रामसखा को

अयोध्या, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में रामसखा के रूप में ईश्वरीय कार्य को पूर्ण करने वाले श्रद्धेय स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ पांडेय जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर सन्तों ने श्रद्धांजलि दी । बुधवार को कारसेवकपुरम में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय के साथ सभी ने श्रद्धेय स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ पांडेय जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मणिराम दास छावनी महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्ट सदस्य अनिल मिश्र, मंदिर व्यवस्था के गोपाल राव , जगद्गुरु डॉ. स्वामी राघवाचार्य,जगद्गुरु विद्या भास्करजी महाराज ,नगर निगम मेयर ऋषिकेश उपाध्याय सहित संभ्रांत जन उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top