
– रक्तदाताओं को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर किया गया सम्मानित
मीरजापुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर गुरुवार को मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के एलटी-1 प्रांगण में रक्तदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली संस्थाओं और रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संजीव कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताते हुए कहा कि “एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।”
इस अवसर पर श्रीसाईं परिवार सेवा संगठन को जिले में सबसे अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने और अधिकतम रक्त संग्रह कराने के लिए प्रथम स्थान पर सम्मानित किया गया।
संगठन के अध्यक्ष शुभम गुप्ता और उनकी टीम को जिलाधिकारी व प्राचार्य ने अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
द्वितीय स्थान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी की टीम रही, जबकि अमर उजाला फाउंडेशन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके अलावा अडानी पावर, ब्रहमाकुमारी, बरनवाल सेवा समिति, विंध्य फाउंडेशन, राबिन हुड आर्मी, रोटरी क्लब विंध्याचल, लायंस क्लब आर्या, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य संस्थाओं को भी रक्तदान अभियान में सक्रिय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
नियमित रक्तदान करने वाले गौरांक खंडेलवाल, अनुराग कसेरा, शिवानी साहू, मधु साहू, नैना साहू और सोनल जैन को विशेष रूप से “बेस्ट मोटिवेशन अवॉर्ड” प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन रामकुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ. राजन, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. पंकज, माला सिंह समेत कई संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
