RAJASTHAN

व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी को दिल्ली में साहित्य भूषण सम्मान

व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी को दिल्ली में साहित्य भूषण सम्मान

जयपुर, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । व्यंग्यकार प्रभात गोस्वामी को हिंदी अकादमी, मुंबई की ओर से व्यंग्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए साहित्य भूषण सम्मान अर्पित किया है।

हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, दिल्ली के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के साहित्यकारों, शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया।

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाण्डेय ने बताया कि संस्था हिंदी भाषा के विश्व स्तर पर प्रचार – प्रसार के लिए देश – विदेश में कार्यक्रमों का आयोजन करती है। जहां हिंदी साहित्य की विभूतियों का सम्मान भी किया गया है।

गोस्वामी विगत कई वर्षों से व्यंग्य लेखन कर रहे हैं। अब तक उनके छह व्यंग्य संग्रह,बारह साझा व्यंग्य संग्रहों का प्रकाशन हुआ है। इसके अलावा रेडियो प्रसारण पर उनकी पुस्तक – ध्वनि चित्रों का इंद्रधनुष भी प्रकाशित हो चुकी है।

गोस्वामी के व्यंग्य देश के प्रमुख पत्र – पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित हो रहे हैं। बॉक्स एफएम पर उनका साप्ताहिक कार्यक्रम – व्यंग्य के रंग प्रभात के संग काफी लोकप्रिय रहा,जिसमें देश के सुपरिचित व्यंग्यकारों से साक्षात्कारों का प्रसारण हो चुका है। गोस्वामी को व्यंग्य लेखन के लिए अनेक पुरस्कार, सम्मान मिल चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top