Jammu & Kashmir

सिरला गाँव में गूंजा कविता का पर्व, साहित्य अकादमी ने आयोजित किया “ग्रामलोक” कार्यक्रम

सिरला गाँव में गूंजा कविता का पर्व, साहित्य अकादमी ने आयोजित किया “ग्रामलोक” कार्यक्रम

जम्मू, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । साहित्य अकादमी, नई दिल्ली द्वारा ज़िला रियासी के ग्राम सिरला स्थित सिरला भागा हाई स्कूल में “ग्रामलोक” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रकृति की गोद में बसे इस शांत गाँव में जब कविता की धुन बजी, तो वातावरण लोक-संस्कृति और साहित्यिक सौंदर्य से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी की डोगरी सलाहकार बोर्ड के संयोजक मोहन सिंह ने की। उन्होंने साहित्य अकादमी की विविध योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि “ग्रामलोक” योजना का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक साहित्य की पहुँच सुनिश्चित करना और वहाँ की छिपी हुई रचनात्मक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है।

कार्यक्रम में स्थानीय कवियों अब्दुल क़ादिर कुंदरिया, अब्दुल रशीद, राज कुमार, चेनी राम और बिशन दास घरिया ने अपनी कविताओं के माध्यम से गाँव की मिट्टी की खुशबू और लोक जीवन की सादगी को शब्दों में पिरो दिया। उनकी कविताओं में पहाड़ों की आत्मा, लोकगीतों की लय और ग्रामीण जीवन की संवेदना झलकी। जम्मू से आए वरिष्ठ साहित्यकार पूरन चंदर शर्मा, शिवदेव सुषील और विजय वर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बना दिया। गाँव के लोगों, विद्यार्थियों और साहित्य प्रेमियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर इस साहित्यिक उत्सव को सफल बनाया।

कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ गोपाल कृष्ण कोमल ने विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से कीं। समापन के समय जब कविताओं की पंक्तियाँ हवा में तैरती रहीं, तो लगा मानो सिरला गाँव की पहाड़ियों ने साहित्य की नई धुन को अपनी गोद में सहेज लिया हो—एक ऐसी धुन जो आने वाले समय में लोक और साहित्य के बीच सेतु का कार्य करेगी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top