Uttrakhand

साहिल हत्याकांड : मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा सीएम से की फोन पर बात

बैठक में निर्देश देते मुख्यमंत्री धामी।

देहरादून, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर वार्ता की। मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी व कठोरतम दंड सुनिश्चित किए जाने का अनुरोध किया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने आश्वस्त किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस को शीघ्र कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार इस पूरे मामले में हर संभव कदम उठाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार न्याय की इस लड़ाई में उनके साथ है और परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा के अंबाला में साहिल बिष्ट पर रात के समय बाइक वार बदमाशों ने हमला किया था। अस्पताल में उपचार के दौरान साहिल की मौत हो गई थी।

——————–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top