CRIME

सहारनपुर पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया

सहारनपुर,07 जुलाई (Udaipur Kiran) | गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में रविवार रात पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे, जिनकी तलाश में टीमें लगी हुई हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सोमवार को बताया कि क्राइम ब्रांच और गागलहेड़ी थाना की पुलिस टीम कोलकी टोल प्लाजा हाइवे पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवकाें को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गये। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

एसएसपी ने बताया कि बदमाश की पहचान हालपता राजस्थान के रतनपुरा गांव निवासी अरमान उर्फ दीपू उर्फ सिप्पी के रूप में हुई है। उसके पास से एक तमंचा और बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध सहारनपुर और हरियाणा के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। गागलहेड़ी थाना में दर्ज मुकदमें में वह वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

————–

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top