बलिया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती में बुधवार को तुला बाबा ब्रह्म स्थान के पास बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया। इस बीच स्कूल से लौट रहीं दो सगी बहनाें की पानी में उतरे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
सुखपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि हल्दी थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी हरेराम यादव देवरिया में पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। तीन वर्ष पूर्व हेड कांस्टेबल ने बलिया जिले के जीराबस्ती में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। उनकी दो बेटियां अलका यादव (14) और आंचल यादव (17) धरहरा स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में क्रमशः कक्षा सात और नौवीं में पढ़ती थींं। आज दाेनाें बहनें स्कूल से पढ़ाई कर छुट्टी के बाद
दोपहर में दाेनाें बहनें बस से उतर कर घर जा रही थीं। घर से थोड़ी दूर पहले तुला बाबा ब्रह्म स्थान के पास सड़क पर एक जगह पानी पड़ा था, जिसमें से होकर दोनों गुजर रही थीं। तभी बिजली का जर्जर तार अचानक टूट कर गिर गया और दाेनाें बहनें करंट की चपेट में आकर चीखने लगी। आसपास के
लाेग जब तक कुछ समझ पाते दाेनाें बहनाें की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आसपास के लोग उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टराें ने
उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल पहुंचे लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि समय रहते जर्जर तार बदल गया होता तो यह हादसा नहीं होता। काेतवाल ने बताया कि शवाें काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी
