Madhya Pradesh

सागरः ग्राम बारछा, परसोरिया सर्किल दो करोड़ की कीमत की शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

शासकीय भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

सागर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी संदीप जी.आर. के निर्देश पर शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में ग्राम बारछा, परसोरिया सर्किल अंतर्गत राजस्व विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग 92 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये से अधिक है।

क्षेत्र के तहसीलदार हरीश लालवानी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बारछा में कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था। अतिक्रमणकर्ताओं ने उक्त भूमि पर फसल बो दी थी और तार फेंसिंग करके उसे निजी उपयोग में ले लिया था। सूचना मिलते ही राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और कार्रवाई करते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाया गया।

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कठोरता से कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा, ताकि शासकीय संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top