Madhya Pradesh

सागरः कलेक्टर की संवेदनशीलता, विस्थापित परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराईं

विस्थापित परिवारों को विस्थापित स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध

– उल्दन डैम जलभराव से पूर्व प्रभावित परिवारों को विस्थापित किया गया

सागर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर संदीप जी आर की संवेदनशीलता फिर एक बार सामने आई, जब उन्होंने उनको सूचना प्राप्त हुई कि बंडा विकासखंड के उल्दन बांध में अत्यंत ज्यादा पानी आ रहा है, जिससे आसपास के क्षेत्र में जल भराव की स्थिति निर्मित हो सकती है। इसी को देखते हुए उन्होंने एसडीएम, तहसीलदार को निर्देशित किया कि तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और प्रभावित परिवारों को जल भराव क्षेत्र से विस्थापित का कार्य किया जाए एवं विस्थापित स्थल पर सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

कलेक्टर के निर्देश के तत्काल पश्चात एसडीएम रविश श्रीवास्तव, तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी के द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए उल्दन डेम से प्रभावित परिवारों को उल्दन के ग्राम पंचायत भवन में विस्थापन करने की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर के निर्देश पर ग्राम पंचायत भवन उल्दन में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने बताया कि पंचायत भवन में बिजली, पानी, भोजन सहित अन्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच रही है जो कि विस्थापित सभी परिवारों के परिजनों के स्वास्थ्य परीक्षण भी करेगा और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top