
– कलेक्टर ने सागर मंडी पहुंचकर कराई शुरुआत, किसानों से उपज को सुखाकर लाने की अपील की
सागर 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर ने सागर मंडी पहुंचकर भावांतर योजना के तहत शुक्रवार को मंडियों में सोयाबीन की खरीदी शुरू कराई, साथ में निर्देश दिए कि जिले की सभी मंडियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं, किसान भाईयों से सहानुभूति पूर्वक व्यवहार कर खरीदी का कार्य करें। कलेक्टर ने किसान भाइयों से अपील की कि सोयाबीन एवं मक्का की उपज को सुखाकर लाए एवं मंडी में शांति बनाए रखकर उपार्जन का कार्य करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा, एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार संदीप तिवारी, राहुल कुमार गौंड़, मंडीसचिव राघवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।
कलेक्टर संदीप जी आर ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर शुरू की गई भावांतर योजना का सागर कृषि मंडी पहुंचकर शुभारंभ कराया एवं किसान भाइयों से चर्चा की एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि आप सभी अपनी सोयाबीन एवं मक्का की उपज को सुखाकर लाएं जिससे कि खरीदी में परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा की दृष्टि से सागर मंडी सहित जिले की सभी मंडियों में अतिरिक्त काउंटर लगाएं, जिससे कि समय पर उनका उपार्जन हो सकें। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं जिसमें विशेष रूप से छाया, पानी एवं माइक सिस्टम लगाए साथ में साइन बोर्ड लगाएं जिससे की किसान भाइयों को अपनी फसल बेचने में सहुलियत हो।
कलेक्टर ने निर्देश दिए की किसान भाइयों की सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाए, साथ में आवश्यकता अनुसार बेरीकेटिंग भी कराई जाए। उन्होंने किसान भाइयों से अपील भी की कि आप सभी शांति का परिचय दें, सभी किसान भाईयों की फसल का उपार्जन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई आवश्यकता अनुसार सभी दस्तावेज अपने साथ लेकर आएं जिससे उनकी फसल को बेचने का कार्य समय पर संपन्न हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की दिन में भोजन अवकाश 2 घंटे की बजाय 1 घंटे का किया जाए जिससे कि किसान भाइयों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े और उपार्जन का शुभारंभ भी प्रातः काल से शुरू किया जाए।
कलेक्टर की अपील किसान भाई प्राकृतिक खेती को अपनाएं
कलेक्टर संदीप जी आर ने मंडी पहुंचकर किसानों से उनकी खेती के कार्य के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान किसानों ने कलेक्टर को अपने खेती बाड़ी के कार्य की जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने किसान भाइयों से अपील की कि सभी किसान भाई प्राकृतिक खेती, ऑर्गेनिक खेती को अपनाएं जिससे कि आपका स्वास्थ्य के साथ-साथ सभी का स्वास्थ्य अच्छा रह सके। उन्होंने कहा कि खाद उर्वरक से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है जिससे कैसर जैंसे अनेक रोग को उत्पन्न होते हैं। उन्होंने किसानों को बताया कि प्राकृतिक खेती अपनाकर आप अपनी खेती की लागत भी कम कर सकते हैं जिससे आपकी आय में भी वृद्धि होगी और प्राकृतिक खेती से उत्पन्न खाद्य उत्पाद अच्छे दाम पर बेचकर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती के लिए शासन के द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे किसान भाईयों को शासकीय सहायता भी प्राप्त हो सकती है।
(Udaipur Kiran) तोमर