Madhya Pradesh

सागरः कमिश्नर ने की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा

सागरः कमिश्नर ने की स्मार्ट सिटी योजना के कार्यों की समीक्षा

सागर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में सागर नगर निगम क्षेत्र में कराए जा रहे स्मार्ट सिटी योजना एवं अन्य योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी योजना राजकुमार खत्री ने सागर नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 2018 में सागर नगर निगम में स्मार्ट सिटी योजना प्रभावशाली हुई थी। इस योजना के अधिसंख्य निर्माण कार्य पूर्णता की ओर हैं। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के कुछ अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

बैठक में नगर निगम आयुक्त ने द्वारा कराए जा रही विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगभग 887 करोड़ के 96 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं तथा 4 अन्य कार्य पूर्णता की ओर हैं। बैठक में नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम द्वारा अमृत योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं कनेरा देव तथा मैनपानी में विभिन्न योजनाओं के आवास बनाए जा रहे हैं। इन आवासों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के आवास भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अमृत योजना के तहत राजघाट में पिचिंग का निर्माण, सड़क विकास, प्लांटेशन एवं अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजघाट में पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सागर नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है।

बैठक में नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सागर नगरीय क्षेत्र में आगामी महीनों में ई-बस सेवा शुभारंभ की जा रही है। इसके लिए लगभग 32 बसें नगरीय क्षेत्र के 10 रूटों में चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि ई-बसों के लिए डिपो बनाने की प्रक्रिया भी जारी है। बैठक में कमिश्नर ने सागर नगर निगम क्षेत्र में गीता भवन के लिए स्थल चिन्हित कर गीता भवन निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ करने के भी निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए। बैठक में आयुक्त खत्री ने सागर नगर निगम में प्रारंभ की गई ई-अटेंडेंस के संबंध में जानकारी दी।

मदिरा का विक्रय निर्धारित दर पर सुनिश्चित कराएं – कमिश्नर

कमिश्नर अनिल सुचारी ने सागर संभाग में मदिरा का विक्रय निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं को मुहैया कराने के निर्देश आबकारी विभाग के अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने आबकारी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सागर संभाग की सभी मदिरा दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही मदिरा विक्रय सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि लाइसेंसधारी मदिरा विक्रेताओं से लाइसेंस फीस समय पर जमा कराई जाए तथा लाइसेंस फीस की बकाया राशि की वसूली के लिए सागर संभाग के सभी जिलों में विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक में उपायुक्त आबकारी इंदर सिंह जामोद द्वारा सागर संभाग में आबकारी विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

(Udaipur Kiran) तोमर