Madhya Pradesh

सागर:  मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही बस हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, दो गंभीर

मजदूरों को लेकर गुजरात जा रही बस हुई हादसे का शिकार

सागर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में सानौधा थाना क्षेत्र में शुक्रवार काे मजदूराें काे लेकर जा रही बस हादसे का शिकार हाे गई। घटना में एक युवती की माैत हाे गई, जबकि दाे लाेग गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकानी अनुसार सीधी जिले से बस क्रमांक जीजे 14 एक्स 5295 शुक्रवार को मजदूरों को लेकर गुजरात के सूरत जा रही थी। इस दाैरान गढ़ाकोटा रोड पर स्थित बरपानी पुराई की तलाई के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे हनुमान मंदिर से टकरा गई। दुर्घटना में बस के कैबिन में बैठी एक युवती की मौत हो गई। जबकि चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों को गढ़ाकोटा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बस ड्राइवर को बीएमसी रैफर किया गया है। बस ड्राइवर की पहचान अतुल सिंह निवासी हनुमानगढ़ राजस्थान के रूप में हुई है। टक्कर में हनुमान मंदिर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन मूर्ति सुरक्षित है। सानौधा थाना प्रभारी भरत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक की मौत हुई है। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top