Madhya Pradesh

सागर: अमोनियम सल्फेट से भरा टैंकर पलटा, ड्राइवर की मौत

अमोनियम सल्फेट से भरा टैंकर पलटा

सागर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सागर के बंडा थाना क्षेत्र में सौरई के पास रविवार दाेपहर काे अमोनियम सल्फेट से भरा एक टैंकर पलट गया। हादसे में टैंकर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं। क्रेन और जेसीबी की मदद से टैंकर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की मशक्कत शुरू की जा रही है। वहीं टैंकर में अमोनियम सल्फेट होने से सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घटनास्थल से हटाया गया है।

जानकारी के अनुसार लिक्विड अमोनिया से भरा टैंकर गुना से सागर के बंडा में ग्राम सौरई में स्थित मध्यभारत एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड के लिए लाया जा रहा था। इस दाैरान ग्राम सौरई के पास टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद टैंकर के कैबिन में ड्राइवर फंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से कैबिन में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकाला गया। वहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन टैंकर में अमोनियम भरी होने के कारण सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को टैंकर के पास से हटवाया है। इसके साथ ही क्रेन और जेसीबी को मौके पर बुलाया है। जिनकी मदद से टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मशक्कत की जा रही है। बंडा एसडीओपी प्रदीप वाल्मीकि ने बताया कि गुना से सागर आ रहा अमोनियम से भरा टैंकर सौरई के पास पलटा है। घटना में ड्राइवर की मौत हुई है। टैंकर को सुरक्षित स्थान पर रखवाया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top