Madhya Pradesh

अनूपपुर: फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण में देरी को लेकर भगवा पार्टी ने निर्माण स्थल के नीचे किया सद्बुद्धि हवन

फ्लाई ओवर निर्माण स्थल के नीचे किया सद्बुद्धि हवन

अनूपपुर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय में 9 वर्षो से बहुप्रतीक्षित रेलवे फ्लाई ओवरब्रिज के निर्माण में लगातार हो रही नौ वर्षों की देरी के विरोध में भारतीय गण वार्ता पार्टी (भगवा) ने शनिवार को फ्लाई ओवर निर्माण स्थल के नीचे सद्बुद्धि यज्ञ हवन कर कुभंकरणी नींद में सोई सरकार और जनप्रतिनिधियों को जगाने का प्रयास किया।

भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष पंडित कन्हैया लाल मिश्रा ने बताया कि अनूपपुर नगर दो भागो में बटा हुआ है, जिसे एक करने लिए 9 वर्ष से अधिक समय से बन रहें फ्लाई ओवर का निर्माण कछुए की गति से चलने से लोगों के सब्रका बांध टूट रहा हैं। भगवा पार्टी ने निर्माण एजेंसी, रेलवे प्रशासन, मध्य प्रदेश शासन, सेतु निर्माण विभाग एवं ठेकेदारों को सद्बुद्धि प्राप्त हो और कार्य तेजी से आगे बढ़े, इस कल्याणकारी भावना से शनिवार को शांतिपूर्ण, रचनात्मक और सनातन परंपरा पर आधारित हवन कराया। हवन कंड में उपस्थित लोगों ने आहुतियाँ देकर विकास कार्यों की बाधा दूर होने की प्रार्थना की। सनातन मान्यता के अनुसार जब किसी महत्वपूर्ण कार्य में बार-बार रुकावट आती है,तो यज्ञ मार्गदर्शन और कार्यसिद्धि का माध्यम बनता है।इसी आस्था से आयोजन का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। जिसे पंडित केशव प्रसाद मिश्र ने पूर्ण कराया। इस अवसर पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी ब्रह्मानंद गर्ग भी उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति से शहर का व्यापार, यातायात, एम्बुलेंस सेवाएँ, स्कूल बसें और आम जनजीवन लगातार प्रभावित है।

सुरक्षा व्यवस्था रही मजबूत

कार्यक्रम के दौरान पुलिस सहित जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने अपनी नजर बनाये रखी। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासन ने संयम, सतर्कता और सहयोगपूर्ण व्यवहार दिखाते हुए कार्यक्रम को बिना किसी व्यवधान के व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यह सिर्फ हवन नहीं विकास का सामूहिक संकल्प-पं.कन्हैयालाल

पं.कन्हैया लाल मिश्रा ने उपस्थित प्रबुद्धजनों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,युवाओं,धर्मप्रेमियों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह आयोजन धार्मिक आस्था से परे विकास की मांग है। अनूपपुर नगर की जनता का सामूहिक संकल्प है कि अब फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण में देरी नहीं चलेगी। प्रशासन को जागना होगा, जनता सजग है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी सनातन परंपरा के अनुरूप इसी प्रकार के रचनात्मक और शांतिपूर्ण जनजागरण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जनमानस में मजबूत संदेश अब कार्य गति चाहिए,वादे नहीं रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुआ यह सद्बुद्धि हवन न सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान था बल्कि प्रशासन और निर्माण एजेंसियों के लिए एक स्पष्ट चेतावनी भी हैं कि जनता अब विकास में और देरी बर्दाश्त नहीं करेगी।

इस दौरान भारतीय गणवार्ता पार्टी (भगवा) पार्टी के जिलाध्यक्ष पंडित कन्हैया लाल मिश्रा,विप्र समाज के संयोजक पंडित रामनारायण द्विवेदी, प्रदेश सचिव सुजीत कुमार मिश्रा, जिला महामंत्री वरुण चटर्जी, पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष प्रेमदास राठौर,भीम साहू, कार्यालय मंत्री संदीप गर्ग,शिव मारुति युवा संगठन से बृजेश राठौर, राहुल अग्रहरि, मनीष गौतम, इशांक केशरवानी,अंश गुप्ता, प्रदीप सिंह श्याम, शेषनारायण राठोर,अनूपपुर जिला मंच के संयोजक एडवोकेट वासुदेव चटर्जी, विजय राठौर,साजन दास केवलानी,राकेश गौतम, पंडित केशव प्रसाद मिश्रा,पंडित राम सजीवन गौतम, पंडित ब्रह्मानंद गर्ग,अमित गुप्ता,मनोज राठौर,दीपक शुक्ला, भीम साहू, मुन्नू नामदेव, रितेश खंडेलवाल, अश्वनी सिंह, लक्ष्मीकांत नामदेव, अनिल खेमका, रितेश खंडेलवाल, मयंक अग्रवाल, मोनू खंडेलवाल, प्रशांत शुक्ला, अमित भोजवानी सहित काफी संख्या में नगर के लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला