RAJASTHAN

कोटा मंडल की कंट्रोल रूम से लेकर प्लेटफॉर्म तक सतर्क निगरानी में हो रही है यात्रियों की सुरक्षित यात्रा

कोटा मंडल की कंट्रोल रूम से लेकर प्लेटफॉर्म तक—सतर्क निगरानी में हो रही है यात्रियों की सुरक्षित यात्रा

काेटा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल के काेटा मंडल रेल प्रबंधक अनिल कालरा के मार्गदर्शन में कोटा मंडल द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में मंडल के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जैन ने बताया कि कोटा मंडल में चल रही विशेष ट्रेनों के सुचारु संचालन के लिए सभी संबंधित शाखाओं के अधिकारी और कर्मचारी सतर्क मोड पर हैं। आवश्यकतानुसार ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जा रहे हैं ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक सुगम और सुरक्षित यात्रा सुविधा मिल सके। भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर यात्रियों की सहायता कर रहे हैं। कोटा, सोगरिया, सवाई माधोपुर एवं अन्य प्रमुख स्टेशनों पर टिकट जांच कर्मी, आरपीएफ, होम गार्ड एवं वाणिज्य निरीक्षक संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे हैं ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने यह भी बताया कि यात्रियों की सहायता हेतु प्लेटफॉर्मों पर अतिरिक्त चेकिंग स्टाफ एवं आरपीएफ कर्मियों की तैनाती की गई है, जो यात्रियों को चढ़ने-उतरने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। साथ ही आरक्षित डिब्बों में अनाधिकृत प्रवेश रोकने हेतु लगातार उद्घोषणाएँ एवं जनसूचनाएँ प्रसारित की जा रही हैं।

कोटा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) से वरिष्ठ अधिकारी 24×7 मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। स्टेशन परिसरों में पार्किंग एवं प्रवेश क्षेत्रों की सुव्यवस्था हेतु वाणिज्य निरीक्षक सतत निगरानी रख रहे हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top