West Bengal

बैरकपुर कमिश्नरेट की अभिनव पहल, ‘यू टर्न’ के माध्यम से किया ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ जागरूकता अभियान

'सेफ ड्राइव, सेव लाइफ' जागरूकता अभियान

बैरकपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर कमिश्नरेट इलाके में सड़क विस्तारीकरण के बाद युवाओं को कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंट करते देखा जा रहा है। इसके फलस्वरूप आए दिन दुर्घटना की संभावना बढ़ रही है। इसे देखते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने ‘यू टर्न’ के माध्यम से ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ जागरूकता अभियान शुरू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस ने फ़ेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की रील्स स्क्रॉल की भयावह वीडियो बनाने वाले कई युवाओं के माता-पिता को बुलाकर उन्हें पिछली दुर्घटनाओं के वीडियो और उनके बाइक स्टंट के खतरों के बारे में बताया गया। इसे देखने के बाद उन्हें पछतावा हुआ।

इस अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कल्याणी एक्सप्रेसवे के महत्वपूर्ण चौराहों पर पर्चे बांटे। उन्होंने लोगों को यह भी समझाया कि भविष्य में वे ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ (सुरक्षित ड्राइव करें और जीवन बचाएं) के प्रचार के लिए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा की शुरुआत में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर लगातार बाइक दुर्घटनाओं में हुई मौतों के बाद, बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने सप्तमी से एक विशेष अभियान चलाया था। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 5,000 से ज़्यादा वाहन चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केउतिया मोड़, बैरकपुर मोहनपुर और सोदपुर इलाकों में वाहन स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top