Jammu & Kashmir

सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और पर्याप्त आवास हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है-उपराज्यपाल

सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और पर्याप्त आवास हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है-उपराज्यपाल

श्रीनगर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्री अमरनाथ जी यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए गांदरबल के बालटाल में श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के यात्री निवास परिसर का उद्घाटन किया। कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के तहत ओएनजीसी द्वारा विकसित इस सुविधा में 800 तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था होगी और इसमें पंजीकरण और सुरक्षा ब्लॉक भी शामिल है।

उपराज्यपाल ने श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को उनके सहयोग के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत 240 करोड़ रुपये की लागत से सिधडा जम्मू, बालटाल, नुनवान और बिजबेहरा में यात्री निवास स्थापित करने का काम शुरू करने के लिए ओएनजीसी को धन्यवाद दिया।

उपराज्यपाल ने कहा कि सभी श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और पर्याप्त आवास हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। हम स्थानीय लोगों और सेवा प्रदाताओं की आजीविका को सुरक्षित करते हुए तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार कर रहे हैं। वर्तमान में सिधडा, नुनवान फेज-1 और बिजबिहाडा में यात्री निवास का काम चल रहा है। नुनवान में यात्री निवास इस साल अक्टूबर महीने से पहले पूरा होने की उम्मीद है।

उपराज्यपाल ने कहा कि ट्रैक को चौड़ा करने और सुरक्षा रेलिंग लगाने से तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और परेशानी मुक्त आवाजाही सुनिश्चित हुई है। आज ट्रैक ग्रिड पावर से रोशन हैं और इससे तीर्थयात्रियों को बड़ी राहत मिली है और सप्ताह के सातो दिन व 24 घंटे निगरानी का अवसर भी मिला है। अगले साल तक पंचतरणी से चंदनवाडी तक ग्रिड पावर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो जाएगी।

उन्होंने यात्रा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस, सुरक्षा बलों, प्रशासन, श्राइन बोर्ड, निष्पादन एजेंसियों, इंजीनियरों, मजदूरों, सफाई कर्मचारियों, नागरिक समाज समूहों, लंगर सेवा संगठनों, स्थानीय लोगों और अन्य सभी हितधारकों के योगदान की भी सराहना की। बालटाल बेस कैंप के दौरे के दौरान उपराज्यपाल ने बाबा बर्फानी के सेवा प्रदाताओं और भक्तों से भी बातचीत की और सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित तीर्थयात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।

मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 20,000 से अधिक श्रद्धालु पहले ही पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। तीर्थयात्री आस्था और परंपरा की इस यात्रा का हिस्सा बनकर धन्य और उत्साहित महसूस कर रहे हैं। श्री अमरनाथ जी यात्रा के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है। जम्मू कश्मीर के लोग श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि से पहले पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों को समायोजित किया जाएगा हालांकि उन्हें इंतजार करने की सलाह दी गई है क्योंकि जिन भक्तों ने पहले पंजीकरण कराया था उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top