HEADLINES

सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा टीम ने जटिल सर्जरी कर 10.6 किग्रा का ट्यूमर निकाला

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों टीम जिसने मरीज के शरीर से 10.6 किलोग्राम का ट्यूमर निकाला

नई दिल्ली, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज

( वीएमएमसी) और सफदरजंग अस्पताल की चिकित्सा टीम ने जटिल सर्जरी कर 10.6 किलोग्राम वजनी गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला। मरीज 8 महीने से इस बीमारी से पीड़ित था। मरीज अस्पताल पेट की दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा था। जांच में डॉक्टरों के होश तब उड़ गए जब पता चला कि उसके पेट में 10.6 किलो का ट्यूमर था। मरीज की हालत बेहद गंभीर थी। उसे देखते ही डॉक्टरों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कर सर्जरी की।

सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि ट्यूमर, जिसे एक विशाल उदर द्रव्यमान के रूप में वर्गीकृत किया गया था, मरीज के उदर के सभी भागों में फैल गया था और बाहरी श्रोणि वाहिकाओं को द्विपक्षीय रूप से घेर रहा था, जिससे दाहिने हाइड्रोनेफ्रोसिस हो रहा था। यह सर्जरी डॉ. शिवानी बी. परुथी, निदेशक डॉ. संदीप बंसल, डॉ. चारु भाम्बा एमएस, विभागाध्यक्ष डॉ. कविता और विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ. आर.के. चेजारा के कुशल नेतृत्व में की गई, जिसमें डॉ. डी.के. चेजारा सहित एनेस्थीसिया टीम का सहयोग रहा।

ट्यूमर के विशाल आकार और पेट के कई अंगों, ओमेंटम और ब्लैडर डोम से व्यापक जुड़ाव के कारण इस प्रक्रिया के लिए असाधारण सर्जिकल विशेषज्ञता की आवश्यकता थी, जिससे सर्जिकल प्रक्रिया के दौरान इसे वापस खींचना और संभालना बेहद मुश्किल हो गया था। वीएमएमसी और एसजेएच के निदेशक डॉ. संदीप बंसल ने कहा, यह उल्लेखनीय सर्जिकल उपलब्धि वीएमएमसी और सफदरजंग अस्पताल में सहयोगात्मक चिकित्सा उत्कृष्टता के शिखर का प्रतिनिधित्व करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top