Jammu & Kashmir

सफाकदल की एमबीबीएस छात्रा सबा रसूल का ईरान में निधन

सफाकदल की एमबीबीएस छात्रा सबा रसूल का ईरान में निधन

श्रीनगर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । ईरान के उर्मिया यूनिवर्सिटी ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही श्रीनगर के सफाकदल की चतुर्थ वर्ष की मेडिकल छात्रा सबा रसूल का स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार सबा ने दो दिन पहले दर्द की शिकायत की थी और उन्हें वहाँ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करते हुए कल रात लगभग 3:00 बजे उनका निधन हो गया।

इस बीच परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से भी उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल कश्मीर वापस भेजने की अपील की है।

सबा के परिवार और श्रीनगर में उनके पड़ोसियों ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वे अधिकारियों से प्रत्यावर्तन प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह कर रहे हैं ताकि स्थानीय रीति-रिवाजों के अनुसार उनके गृहनगर में उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

इस बीच जम्मू-कश्मीर छात्र संघ ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को पत्र लिखकर श्रीनगर के सफाकदल निवासी 27 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा सबा रसूल के पार्थिव शरीर को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के लिए तत्काल मानवीय हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top