Assam

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का सभी मंडलों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित

पूसीरे द्वारा आयोजित सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का दृश्य

गुवाहाटी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने विभागीय और संविदात्मक दोनों प्रकार के सफाई मित्रों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न स्टेशनों, अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाइयों और रेल कॉलोनियों में सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों की एक श्रृंखला का आयोजन किया।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने शुक्रवार को बताया है कि 18 सितंबर को आयोजित इन पहलों में चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य शिक्षा, परामर्श सत्र, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे। इस दौरान सफाई मित्रों को दस्ताने, मास्क और सुरक्षा जैकेट जैसे सुरक्षात्मक उपकरण दिए गए। साथ ही उनके उचित उपयोग और रख-रखाव के बारे में भी बताया गया।

सीपीआरओ ने बताया कि गुवाहाटी स्थित स्वास्थ्य इकाई में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जहां एसीएम ने स्वयं सफाई मित्रों को पीपीई किट वितरित किए। इसी तरह के शिविर बदरपुर, लामडिंग, डिब्रूगढ़ टाउन, होजाई, नाहरलगुन, रंगिया, डिमापुर, माईबांग और मालीगांव रेल कॉलोनी में भी आयोजित किए गए। मालीगांव और डिब्रूगढ़ में स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ स्वास्थ्य शिक्षा और परामर्श सत्र भी आयोजित किए गए। मालदा टाउन स्थित फिरोज शाह कॉलोनी में भी स्थानीय निवासियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

सुरक्षा शिविरों के साथ-साथ चिकित्सा, विद्युत, इंजीनियरिंग और परिवहन विभागों के रेल कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ माईबांग और डिमापुर में स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि पूसीरे अपने अग्रिम पंक्ति के सफाई कर्मचारियों और रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और पूरे रेल नेटवर्क में स्वच्छता और सफाई बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को मान्यता देता है।

———–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top