Uttar Pradesh

वाराणसी में साध्वी श्रीनिष्ठा सात दिवसीय शिवमय श्रीराम कथा करेंगी तीन अक्टूबर से

शिवमय श्रीराम कथा का पोस्टर (फोटो)

वाराणसी, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में कोशलेश नगर कालोनी पार्क में 03 से 09 अक्टूबर तक सात दिवसीय शिवमय श्रीराम कथा आयोजित होने जा रही है।

कोशलेश नगर नागरिक समिति एवं श्री राम कथा आयोजन समिति से जुड़े डॉक्टर आनंद मिश्रा (नूतन), वरुण सिंह, अशोक पटेल और परमिल पांडेय ने बताया कि हथियाराम मठ के महंत और महामंडलेश्वर पूज्य भवानी नंदन यति महाराज की शिष्या कथावाचक साध्वी श्रीनिष्ठा का तीन अक्टूबर को काशी आगमन हो रहा है। कोशलेश नगर नागरिक समिति एवं श्री राम कथा आयोजन समिति द्वारा साध्वी श्रीनिष्ठा का स्वागत किया जाएगा। तदोपरांत अपराह्न दो बजे से सुंदरपुर नारिया के बीच स्थित रोहितेश्वर मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा समापन के उपरांत शिवमय श्रीराम कथा का शुभारम्भ हाेगा।

उन्होंने बताया कि वाराणसी के लोगों से निवेदन है, सात दिवसीय शिवमय श्रीराम कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचकर पुण्य के भागीदार बनिए। कथा में तमाम गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है। शिवमय श्रीराम कथा का समापन नौ अक्टूबर को महाप्रसाद के वितरण के साथ होगा। सातवें दिन की कथा के उपरांत महाप्रसाद वितरण सायंकाल 7 बजे से हरि की इच्छा तक चलेगा। कथा सुनने आने वाले लोगों को महाप्रसाद का भी हम आमंत्रण दे रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top