Haryana

झज्जर में डेरा कब्जे के लिए साधु की हत्या, शव नहर में फेंका; दाे आरोपित गिरफ्तार

पुलिस थाना, बेरी (झज्जर)।

झज्जर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी क्षेत्र में रविवार को नहर के बाकरा हैड में फंसा एक साधु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान भिवानी जिले के गांव नांगल के डेरा से लापता 40 वर्षीय योगी चंबानाथ के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच में पुष्टि की कि डेरा कब्जे की साजिश में हत्या कर शव नहर में फेंका गया। भिवानी पुलिस ने पहले ही दो आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया है।भिवानी पुलिस के जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि नांगल के एक डेरे से साधु योगी चंबानाथ का अपहरण इसी माह की पांच तारीख को कुछ लोगों ने किया था। बाद में जब पुलिस जांच शुरू हुई तो इसी मामले में भिवानी जिले के ही दीपक नामक युवक व उसके एक अन्य साथी की गिरफ्तारी की गई। जांच व पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान ही दीपक व उसके साथी ने कबूल किया कि उन्होंने ही साधु योगी चंबानाथ का अपहरण किया था। उन्होंने उसके हाथ-पांव बांधकर उसकी गला घोंटकर हत्या की थी और बाद में उसकी बॉडी को रोहतक से गुजर रही जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) नहर में बोहर गांव के पुल से धक्का दे दिया था।बाद में आरोपिताें की निशानदेही पर ही पुलिस ने मृतक साधु योगी चंबानाथ के कपड़े बरामद किए और लोगों में एनडीआरएफ की मदद से जेएलएन से साधु के शव को ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन यहां बाकरा हैड के कर्मचारी की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने बाकरा हैड से मृतक साधु के शव को बरामद किया और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए उसके शव को नागरिक अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद वारिसोंं को सौंप दिया और मामले में हत्या का अभियोग भी अंकित कर लिया। जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि मामले में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार आरोपिताें मेें से उनके एक साथी की नजर मृतक साधु के डेरे पर थी और वह डेरे पर साधु बनकर कब्जा करना चाहता था। इसी के चलते आरोपिताें ने योजनाबद्ध तरीके से साधु योगी चंबानाथ की हत्या कर डाली। मामले की जांच की जा रही है और मामले की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top