Haryana

हिसार में साधु ने की बच्ची से छेड़छाड़, केस दर्ज

मंदिर में दूध चढ़ाने गई थी बच्ची

हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के कस्बा हांसी में एक साधु द्वारा मंदिर गई

बच्ची के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने साधु

पर केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि बच्ची घर में नई खरीदी गई भैंस का दूध चढ़ाने के

लिए मंदिर गई थी जहां पुजारी ने उसे बहाने से रसोई में बुलाकर दुर्व्यवहार किया। किसी

तरह बच्ची ने वहां से भागकर अपनी मां को सारी बात बताई।

ग्रामीणों ने गुरुवार काे बताया कि साधु करीब तीन साल पहले मंदिर में आया था। ग्रामीणों

की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी साधु को हिरासत में ले लिया है। पुलिस

पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हांसी में एक परिवार नई

भैंस खरीदकर लाया था। गांव की परंपरा के अनुसार नई भैंस खरीदने पर पूजा अर्चना कर उसका

दूध मंदिर में चढ़ाया जाता है। इसके बाद ही अन्य कामों में दूध का इस्तेमाल किया जाता

है। पुलिस को दी शिकायत में बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी 11 वर्षीय बेटी मंदिर में

दूध अर्पित करने के लिए गई थी।

उस समय मंदिर का पुजारी भी वहां मौजूद था। जब बेटी मंदिर

में रखी बाल्टी में दूध डालने लगी तो साधु ने उससे रसोई में जाकर दूध डालने के लिए

कहा। परिवार के अनुसार, जैसे ही बच्ची रसोई में जाकर दूध डालने के लिए गई तो साधु ने

पीछे से आकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। किसी तरह बच्ची साधु

के चंगुल से निकल कर अपने घर पहुंच गई और अपनी मां को सारी आपबीती बताई। मां ने बेटी

के साथ हुई हरकत बारे उसके पिता को बताया। इसके बाद पिता ने मंदिर पहुंचकर अन्य ग्रामीणों

को इसकी सूचना दी। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। डीएसपी विनोद शंकर

ने बताया कि साधु शुक्र गिरि के खिलाफ महिला थाना में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

कर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top