
मीरजापुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में चुनार कोतवाली क्षेत्र के पुरनपट्टी गांव के पास राजमार्ग 74 पर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे कई बैंकों के पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, रजिस्टर व अन्य कागजात बिखरे देखे। सुबह मार्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने सभी कागजातों को समेटकर बोरी में भरकर कोतवाली ले गई। बताया जा रहा है कि बरामद दस्तावेजों में कई अन्य जनपदों के बैंक खातों से संबंधित सामग्री भी शामिल हैं, जिससे पुलिस की जांच का दायरा बढ़ गया है। इसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजमार्ग पर मिले सभी बैंक दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। यह पता लगाया जा रहा है कि दस्तावेज किस बैंक शाखा या किस व्यक्ति से संबंधित हैं। आवश्यकता पड़ने पर संबंधित बैंक अधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
