RAJASTHAN

सचिन पायलट बोले—वोट चोरी बर्दाश्त नहीं, चुनाव आयोग पर उठे सवाल

राजस्थान में एक-एक सीट का अध्ययन कर रहे : सचिन पायलट

जैसलमेर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने मंगलवार को कहा कि पार्टी राजस्थान में हर सीट का अध्ययन कर रही है और बहुत जल्द इसका खुलासा राहुल गांधी करेंगे। उन्होंने कहा कि जैसा राहुल गांधी ने भाषण में कहा था कि वे “बम फोड़ेंगे”, उसी का सबको इंतजार करना चाहिए।

पायलट ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि यह सीट महज 1500-1600 वोटों से जीती गई थी और उस समय भी आरोप लगे थे। अब जब नई जानकारियां सामने आ रही हैं तो संशय और गहराता है। ऐसे में चुनाव आयोग की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह जांच कर लोगों का विश्वास बहाल करे।

वे मंगलवार को पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक गांव मोहनगढ़ पहुंचे थे। यहां मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि राजस्थान में भी चुनाव प्रक्रिया की जांच होनी चाहिए ताकि जनता को भरोसा मिले कि उनका वोट सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिना तथ्य के आरोप नहीं लगाना चाहती, लेकिन जहां गड़बड़ी दिख रही है वहां चुनाव आयोग को स्पष्टीकरण देना ही होगा।

पायलट ने कहा कि पहले अधिकारी जंगलों, पहाड़ों और रेगिस्तानों तक जाकर यह सुनिश्चित करते थे कि हर मतदाता वोट डाल सके, लेकिन आज हालात ऐसे हो गए हैं कि वोटों को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली की तुलना थाने की उस स्थिति से की, जहां रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पहले एफिडेविट मांगा जाए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आयोग जनता के सवालों का जवाब देने के बजाय सत्ताधारी दल के पक्ष में खड़ा दिखाई दे रहा है। यह केवल जीत-हार का मुद्दा नहीं बल्कि लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वोट की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में यह आवाज पूरे देश में गूंज रही है और जनता खुलकर इसका समर्थन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top