Uttrakhand

राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के जिलाध्यक्ष बने सचिन कश्यप

राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल का सम्मेलन

हरिद्वार, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के प्रमुख नवीन अग्रवाल ने सचिन कश्यप को संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।

सोमवार को जट बहादरपुर स्थित बेंकट हाल मे आयोजित राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल के सम्मेलन में सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नवीन अग्रवाल ने सचिन कश्यप को जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की।

नवीन अग्रवाल ने युवा कार्यकर्ताओं से संगठन की नीतियों के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण में योगदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। युवा शक्ति ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि युवा और ऊर्जावान जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप के नेतृत्व में राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल जनपद में मजबूत संगठन के रूप में पहचान कायम करेगा।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप ने कहा कि संगठन की और से जो जिम्मेदारी उन्हें दी गयी है उसका निष्ठापूर्वक पालन करेंगे और सभी को साथ लेकर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए संघर्ष करेंगे।

इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सचिन कश्यप ने कई युवाओं को राष्ट्रीय हिंदू रक्षक दल की सदस्यता भी दिलाई।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top