
रांची, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड में संचालित 80 सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में (समिटिव असेस्मेंट-1) की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी।
इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिलों में संचालित सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस तक प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गयी है।
समिटिव असेसमेंट-1 की परीक्षा के संचालन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूलों को विस्तृत समय सारिणी और मानक संचालन प्रक्रिया भी उपलब्ध कराई गयी है। निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप ही सभी सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। कक्षा एक और दो के छात्रों के लिए मौखिक परीक्षा होगी। वहीं कक्षा तीन से सातवीं तक की परीक्षा प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका में आयोजित होगी। कक्षा आठवीं के लिए आठ पेज की उत्तर पुस्तिका और कक्षा नौवीं से 12 वीं के लिए 16 पन्नों की उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई गयी है।
इस संबंध में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को वर्चुअल बैठक हुई।
बैठक में निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि समिटिव असेसमेंट-1 की तैयारी में किसी तरह की कोई चूक न हो। उन्होंने परीक्षा में कदाचार और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने परीक्षा खत्म होने के बाद बच्चों के लिए रेमिडियल कक्षाएं संचालित करने को कहा। झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने स्प्लिट सिलेबस की ऑन टाइम कवरेज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
ई-विद्यावाहिनी के माध्यम से विद्यार्थियों का डिजिटल रिपोर्ट कार्ड आठ नवंबर को जारी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
