Sports

राईबाकिना ने निंगबो ओपन खिताब जीता, डब्ल्यूटीए फाइनल्स के और करीब पहुंचीं

कजाखस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना राईबाकिना

निंगबो (चीन), 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कजाखस्तान की स्टार टेनिस खिलाड़ी एलेना राईबाकिना ने शानदार वापसी करते हुए रूस की एकातेरिना अलेक्सांद्रोवा को 3-6, 6-0, 6-2 से हराकर रविवार को निंगबो ओपन का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही वह अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह बनाने के बेहद करीब पहुंच गई हैं। यह राईबाकिना का इस सीजन का दूसरा खिताब है।

राईबाकिना के करियर का यह 10वां खिताब है। अब उन्हें सीजन फाइनल्स में क्वालीफाई करने के लिए इस हफ्ते टोक्यो में होने वाले पैन पैसिफिक ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचना होगा। ऐसा होने पर वह रूस की 17 वर्षीय मिर्रा आंद्रेएवा को पछाड़कर आखिरी क्वालीफिकेशन स्लॉट हासिल कर लेंगी।

डब्ल्यूटीए फाइनल्स का आयोजन 1 से 8 नवंबर तक रियाद (सऊदी अरब) में होगा। अब तक आर्यना सबालेंका, इगा स्वियातेक, कोको गॉफ़, अमांडा अनीसीमोवा, जेसिका पेगुला, मैडिसन कीज और जैस्मिन पाओली ने क्वालीफाई कर लिया है।

जीत के बाद राईबाकिना ने कहा, “मैं एकातेरिना को शानदार हफ्ते और बेहतरीन सीजन के लिए बधाई देना चाहती हूं। यह साल सभी के लिए आसान नहीं रहा, लेकिन मेरी टीम ने मुझे हमेशा बेहतर बनने के लिए प्रेरित किया। सीजन का अंत आसान नहीं होता, लेकिन उनकी बदौलत ही मैं यहां हूं। उम्मीद है कि टोक्यो में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।”

मैच में अलेक्सांद्रोवा ने शानदार शुरुआत की और 4-1 की बढ़त बनाते हुए पहला सेट 6-3 से अपने नाम किया। इसके बाद राईबाकिना ने शानदार पलटवार करते हुए दूसरा सेट 6-0 से जीता और मुकाबले में वापसी की।

निर्णायक सेट में नौवें वरीय राईबाकिना ने अपनी रफ्तार और सटीक शॉट्स से दबदबा बनाया। नेट पर एक शानदार पॉइंट जीतकर उन्होंने जल्दी ही ब्रेक हासिल किया और 6-2 से तीसरा सेट जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top