CRIME

पशुबाड़े में सो रहे युवक की निर्मम हत्या

कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिधनू थाना क्षेत्र अंतर्गत खाटूखेड़ा गांव में घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर बने पशुबाड़े में सो रहे युवक की गले पर धारदार हथियार से वार कर निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह जब मृतक का भाई उसे जगाने पहुंचा तो चारपाई पर लहूलुहान शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खाटूखेड़ा गांव में रहने वाला मृतक अवनीश (25) तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। वह दूध का व्यवसाय करता था। अपनी मां माया देवी के साथ रहता था । मां ने बताया कि रविवार रात अवनीश दूध डेरी से लौट कर आया था। सभी लोगों ने एक साथ खाना खाया। फिर वह पशुबाड़े में सोने चला गया। सुबह जब देखा गया। तो उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये। मृतक अवनीश नशे का आदी था। आए दिन उसका हर किसी न किसी से विवाद हुआ करता था। दो दिन पहले भी गांव के एक युवक के साथ उसका मामूली विवाद हुआ था।

एडीसीपी योगेश कुमार ने सोमवार को बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top