
जबलपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया की तरफ से शुक्रवार को जारी वक्तव्य में सीनियर मैनेजर अविनाश शंकर ने बताया कि आयुध निर्माणी खमरिया में श्री विश्वकर्मा जयंती कई वर्षों से 17 सितंबर को मनाई जाती है। इस दिन कारखाने के कर्मचारी मशीनों और कार्यस्थल की सफाई करते हैं और मशीनों की पूजा करते हैं। इसके बाद, कर्मचारी नृत्य और संगीत के साथ उत्सव मनाते हैं। इस वर्ष रूसी तकनीशियन भी एक परियोजना के सिलसिले में आयुध निर्माणी खमरिया में कार्यरत हैं। चूँकि वे भी निर्माणी में मौजूद थे, इसलिए उन्होंने भी भारतीय कर्मचारियों के साथ चल रहे नृत्य-संगीत में भाग लिया। इस उत्सव में कोई अवैध गतिविधि या सुरक्षा चूक नहीं हुई। मीडियाकर्मियों से अनुरोध है कि वे इसे किसी अन्य संदर्भ में सनसनीखेज न बनाएँ।
उल्लेखनीय है कि केद्रीय सुरक्षा संस्थान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर रशियन महिलाओं के डांस को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर हिंदू सेवा परिषद ने आपत्ति दी थी। प्रदेश अध्यक्ष अतुल जैसवानी ने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है तथा एक रक्षा संस्थान में सनातन त्योहार के दौरान ट्रेनिंग में आए लोग फिल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं, जो अश्लीलता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फैक्ट्री के ए-1 सेक्शन में रशियन महिलाएं और कर्मचारी फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती के दिन का बताया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
