
कीव, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस ने आज सुबह औद्योगिक जिले खार्किव में एक पांच मंजिला अपार्टमेंट पर चार ड्रोनों ने हमला करके बमबारी की।इससे अपार्टमेंट की कई मंजिलों में आग लग गई। इस हमले डेढ़ साल की एक बच्ची और एक 16 साल के लड़के सहित सात लोगों की मौत हो गई। ड्रोन से की गई बमबारी में कम से कम 18 लोग घायल हो गए। इस बमबारी में छह आवासीय इमारतें और 15 कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
कीव पोस्ट के अनुसार, यूक्रेन के आपातकालीन सेवा (डीएसएनएस) के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि आपातकालीन बचाव अभियान के दौरान एक युवती और एक पुरुष को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया। पांच लोग अभी भी लापता हैं। बचावकर्मियों ने बताया कि बमबारी से लगी आग 900 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है। दो अन्य ड्रोन पास के खुले मैदान में गिरे मिले हैं। इससे पहले रूस ने रात को भी खार्किव पर बैलिस्टिक मिसाइल हमला किया। इसमें 11 लोग घायल हो गए थे और 10 से अधिक अपार्टमेंट इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
दूसरी ओर, रूस ने ओडेसा क्षेत्र पर भी ड्रोन हमले किए हैं। इससे एक ऊर्जा संयंत्र और एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
