WORLD

रूस ने यूक्रेन के सैन्य औद्योगिक ठिकानों पर किया बड़े पैमाने पर हमला, ओडेसा में 01 की मौत, 06 घायल

– हवाई, जमीनी और समुद्री हथियारों के साथ हमला, 300 से अधिक ड्रोन और 30 क्रूज मिसाइलें दागी गईं

मॉस्को/कीव, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष ने एक बार फिर गंभीर रूप ले लिया है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि रूसी बलों ने यूक्रेन के सैन्य-औद्योगिक परिसरों (मिलिट्री इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स) पर बड़े पैमाने पर हमला किया है।

मंत्रालय के अनुसार, यह हमला हाई-प्रिसिजन (अत्यधिक सटीक) हथियारों के जरिए हवाई, जमीनी और समुद्री मार्गों से किया गया, जिसमें ड्रोन का भी व्यापक उपयोग हुआ। सभी “निर्धारित लक्ष्य” सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर बताया कि शुक्रवार रात से अबतक 300 से अधिक ड्रोन और 30 से अधिक क्रूज मिसाइलें यूक्रेनी क्षेत्र पर दागी गईं। हमले में ओडेसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उनकी वायुसेना ने रातभर में 71 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। जबकि मॉस्को के मेयर सर्गेई सोब्यानिन ने बताया कि राजधानी की ओर बढ़ रहे 13 ड्रोन रूसी सुरक्षा बलों ने इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय किए।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top