
जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजस्थान सरकार द्वारा आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से ग्राम सेवा शिविर अभियान की शुरुआत की जा रही है। इन शिविरों में विभिन्न विभागों की योजनाएं एवं सेवाएं एक ही मंच पर उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीणजनों को राहत के साथ त्वरित समाधान भी प्राप्त होगा। शिविर का समय सुबह 10 से सांय 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।
शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा लंबित खाता-खसरा सुधार, नामांतरण, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्र जारी करने तथा भूमि संबंधी कार्यों का निस्तारण किया जाएगा। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कार्यों के अनुमोदन और बीपीएल परिवारों के सत्यापन जैसी गतिविधियां संपादित होंगी।
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों की मरम्मत व स्वीकृतियां प्रदान की जाएंगी तथा छात्रवृत्ति और पेंशन योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग पोषण अभियान, आंगनबाड़ी से जुड़े कार्य और महिलाओं हेतु विशेष योजनाओं की जानकारी देगा।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, टीकाकरण, जांच और औषधि वितरण करेगा। पशुपालन विभाग पशुओं के टीकाकरण, स्वास्थ्य शिविर और चारा वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा। ऊर्जा विभाग विद्युत तारों की मरम्मत और बिल संबंधी शिकायतों का निस्तारण करेगा, वहीं कृषि विभाग बीज व खाद वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड और फसल बीमा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पालनहार, पेंशन, छात्रावास सुविधा और एनएफएसए कार्ड से संबंधित सेवाएं देगा। जल संसाधन विभाग नहरों की सफाई, पेयजल आपूर्ति और जल निकासी की योजनाओं को मूर्त रूप देगा। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, श्रम, आपदा प्रबंधन, वन, सहकारिता, नगरीय विकास और आवासन विभाग भी इस अभियान का हिस्सा बनकर आमजन को योजनाओं का लाभ देंगे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
