Jharkhand

ग्रामीण दुर्गा पूजा समिति ने किया विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण

पंडालों का भ्रमण करते समिति के सदस्य

रांची, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के दो कार्यकारी अध्यक्ष रमण साहु और सतनारायण तिवारी, वरीय उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर साहु अजीत साहु, महामंत्री बीरेंद्र साहु, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र साहु ने मंगलवार को पूजा पंडालों का भ्रमण किया।

समिति के सदस्यों ने जिन पंडालों का भ्रमण किया उनमें मुरी, सिल्ली राधिका मैदान, महावीर चौक सिल्ली, बनता, पतराहातू, चिरूडीह, बंसिया, जोन्हा, अनगड़ा, गोंडली पोखर, टाटीसिलवे, बुंडू के विभिन्न पंडाल शामिल हैं।

पंडाल भ्रमण कार्यक्रम सिल्ली -मुरी में संजय भगत, दिवाकर साहु, जितेंद्र साव, तुलसी महतो,अशोक सिंह, बंसिया राहे से मनोज महतो, अनुज साहु, नंदू मुंडा, पंचानंद महतो, उमाचरण साहु, सुमन साहु, गौतम साहु, बेचन कुमार, लवघन महतो, रणजीत साहु,हरिहर महतो, मकुंद मुंडा, यमुना सिंह,जोन्हा में सीताराम साहु, मधुसूदन साहु, बलराम साहु, संतोष साहु, बुंडू तमाड़ से बबलू कुमार समीर, अजय साहु, दिलीप साहु ने अहम योगदान दिया।

वहीं रांची ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति पिछले दिनों 28 और 29 सितंबर को भी रांची ग्रामीण क्षेत्रों का देर रात तक अनेक पूजा पंडालों का दौरा किया था।

ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष तपेश्वर केशरी और महामंत्री बीरेंद्र साहु रांची जिला के 18 प्रखंडों के दौरा के बाद दुर्गा पूजा समिति की पूजा आयोजन की व्यवस्था पर खुशी जताई है।

मौके पर समिति के पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के तय दिशा निर्देश का पूजा समितियां पालन कर रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top