
मुरादाबाद, 26 जून (Udaipur Kiran) । पौधरोपण के लिए पीतलनगरी मुरादाबाद जिले की नर्सरियों में लगभग 32 लाख पौधे तैयार हो गए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार शासन से तिथि निर्धारित होने पर 23 सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा 21 लाख पौधों का पौधरोपण कराया जाएगा। सबसे अधिक 11 लाख पौधे ग्राम्य विकास विभाग लगाएगा।
डिस्ट्रिक फारेस्ट आफीसर सूरज कुमार ने बताया कि मुरादाबाद पौधरोपण के लिए सभी विभाग के अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर शीघ्र ही गड्डे खोदे जाएंगे। पौधों की सुरक्षा के लिए भी सभी विभागों के अधिकारी ध्यान देंगे। इस मामले में एक बैठक हो चुकी है। मुरादाबाद में 12 नर्सरियों में पौधरोपण के लिए छह माह पहले से तैयारी चल रही है। जिले के मुरादाबाद ब्लॉक के रायपुर खुर्द, डियर पार्क, गोट, कांठ पौधशाला, आजादनगर-3, मुरादाबाद नर्सरी में फलदार सहित अन्य प्रकार के पौधे तैयार हो गए हैं। इसी प्रकार ठाकुरद्वारा ब्लॉक के जलालपुर, रघुनाथपुर, बिलारी ब्लॉक के अमरपुर काशी, आजादनगर डोमघर स्थित नर्सरी में पौधे लगाए गए हैं। वन विभाग के अधिकारी नर्सरियों का रखरखाव कर रहे हैं।
जिले में सबसे अधिक 11 लाख 23 हजार पौधों को लगाने की जिम्मेदारी ग्राम्य विकास विभाग को दी गई है। इसी प्रकार वन विभाग 75 हजार 200, पर्यावरण विभाग 86 हजार, पंचायती राज विभाग को दो लाख 4000 और नगर विकास विभाग एक लाख 8000 पौधे लगाएगा।
लोक निर्माण विभाग 12000, कृषि विभाग दो लाख 21 हजार, पशुपालन विभाग को नौ हजार, सहकारिता विभाग को 4900, उद्योग विभाग 7000, उर्जा विभाग 6860, माध्यमिक शिक्षा को 7000, बेसिक शिक्षा 36000, उच्च शिक्षा विभाग 16000, प्राविधिक शिक्षा 4000, श्रम विभाग 950, स्वास्थ्य विभाग 13000, परिवहन विभाग 900, रेलवे विभाग 15000, होमगार्ड विभाग 4000, उद्यान विभाग एक लाख 36 हजार और पुलिस विभाग को 7200 पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
