Chhattisgarh

आनलाइन सट्टा में हारा रुपये, युवक ने की आत्महत्या

मृतक वैभव साहू।

धमतरी, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोने का चैन ज्वेलर्स के पास गिरवी रखकर मिले राशि से आनलाइन सट्टा खेलने के बाद रुपये हारा तो क्षुब्ध होकर युवक ने आत्महत्या कर जान दे दी। युवक बेसुध हालात में वनांचल क्षेत्र के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस व जागरूक लोगों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जिला अस्पताल धमतरी स्थित पुलिस सहायता केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एकता नगर धमतरी निवासी वैभव साहू 21 वर्ष पुत्र संजय कुमार साहू सात जुलाई को खिड़कीटोला के जंगल में बेसुध हालत में मिला। लोगाें की नजर इस पर पड़ी तो रूद्री पुलिस में इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ जागरूक लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

आठ जुलाई की सुबह जिला अस्पताल धमतरी में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ, तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया। इस घटना से वार्ड में मातम छा गया। मृतक वैभव साहू के पिता संजय कुमार ने पुलिस चौकी जिला अस्पताल में बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ खाद्य संग्रहण केंद्र अर्जुदा में क्षेत्र सहायक के पद पर पदस्थ है। उनके पुत्र वैभव बी-काम फाइनल का छात्र था। पढ़ाई करने के साथ-साथ वह रूद्री रोड स्थित सोनकर प्लाजा के जिम में वीडियोग्राफी का काम करता था। सात जुलाई को स्वयं अर्जुदा ड्यूटी पर चले गए थे। रात करीब 10.15 बजे उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि वैभव नहीं दिख रहा है, पता करने के लिये बोला। रात 10.30 बजे राहुल ठाकुर ने फोन पर उन्हें बताया कि वैभव का इलाज चल रहा है। रात में जब वह श्रीराम अस्पताल पहुंचे, तब तक बेटे की मौत हो चुकी थी। संजय ने बताया कि वैभव सोने का चैन पहना हुआ था, उनके पर्स में एक रसीद मिला है जिसमें एक ज्वेलर्स में चैन को 35000 रुपये में गिरवी रखना दिख रहा है। वैभव के दोस्तों से पता चला है कि वह आनलाइन सट्टा खेलता था, जिसमें रुपये हार गया था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top