
नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा स्टॉक मार्केट में लगातार की जा रही बिकवाली और डॉलर के मजबूत होने के बाद भारतीय मुद्रा आज एक बार फिर दबाव में आ गई। डॉलर की मजबूती के कारण मुद्रा बाजार में बने नकारात्मक माहौल की वजह से लगातार तीन दिन की मजबूती के बाद रुपया आज डॉलर की तुलना में कमजोरी के साथ बंद हुआ। भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 8 पैसे फिसल कर 88.16 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय मुद्रा 88.08 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
रुपये ने आज के कारोबार की शुरुआत मामूली मजबूती के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 1 पैसे की सांकेतिक बढ़त के साथ 88.07 रुपये के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। आज का कारोबार शुरू होने के बाद रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 87.99 के स्तर तक भी पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में बने नकारात्मक माहौल के कारण रुपया ऊपरी स्तर से 20 पैसा फिसल कर 11 पैसे की कमजोरी के साथ 88.19 के स्तर तक पहुंच गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद डॉलर की तुलना में रुपये ने 8 पैसे की गिरावट के साथ 88.16 के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
मुद्रा बाजार के आज के कारोबार में रुपये ने डॉलर के साथ ही ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में भी कमजोर प्रदर्शन किया। वहीं यूरो की तुलना में रुपया मामूली मजबूती के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 40 पैसे की कमजोरी के साथ 118.48 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ। वहीं यूरो की तुलना में रुपया आज 3.06 पैसे की मामूली उछाल के साथ 102.64 (अनंतिम) के स्तर तक पहुंच गया।
———
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
