मुंबई, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । एनसीपी (एपी) के प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद रूपाली पाटिल ठोंबरे ने पार्टी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे पार्टी में रहकर ही लड़ाई जारी ऱखेंगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आदेश पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने सोमवार को रूपाली पाटिल ठोंबरे और विधायक अमोल मिटकरी को प्रवक्ता पद से हटाने की घोषणा की थी। पार्टी के 17 नए प्रवक्ताओं की टीम घोषित की गई है। रूपाली ठोंबरे को उनके पार्टी विरोधी बयानों के लिए नोटिस दी गई थी। उन्होंने फलटण की डॉक्टर संपदा मुंडे आत्महत्या मामले में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर की आलोचना की थी। अजित पवार से मिलने और स्पष्टीकरण देने के बाद भी उन्हें कुछ ही घंटों में पार्टी पद से हटा दिया गया।
रूपाली ठोंबरे ने कहा है कि पार्टी ने नए प्रवक्ता नियुक्त किए हैं। हम चुनाव के लिए तैयार हैं। मैं अजित दादा से मिलकर जानकारी लूंगी। उन्होंने पार्टी व्यवस्था पर हमला बोला है। उन्होंने चेताया है कि किसान की बेटी डॉ. संपदा मुंडे का न्याय दिए जाने से पहले ही चरित्र हनन किया गया। हम स्थापितों की छाती पर पैर रखकर इस मुकाम तक पहुंचे हैं। हमारा इतिहास अन्याय सहने वालों का नहीं, बल्कि जरूरत पड़ने पर करारा जवाब देने का है। रुपाली के इस तेवर से पार्टी के भीतर कलह की संभावना बढ़ गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार