RAJASTHAN

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का होगा भव्य आयोजन

एकता का महासंग्राम: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर रन फॉर यूनिटी का होगा भव्य आयोजन

जयपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर पर एक अभूतपूर्व आयोजन की तैयारी है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आर्म्ड बटालियन्स रूपिंदर सिंघ के निर्देशानुसार प्रत्येक थाना स्तर पर सुबह 6:30 बजे से 8:30 बजे के बीच रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पुलिस और नागरिक समाज के बीच एकता और सद्भाव को मजबूत करना है।

इस महत्वपूर्ण दौड़ में 1 किलोमीटर (1000 मीटर) की दूरी तय की जाएगी। आयोजन स्थल प्रत्येक थाने के लिए उपयुक्त स्थान (पार्क, स्टेडियम या सड़क) होगा, जहाँ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होंगे। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक केंद्र पर कम से कम 250 प्रतिभागी इस ऐतिहासिक दौड़ का हिस्सा बनें।

आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसमें पुलिस कर्मियों, आरएसी, जीआरपी के जवानों के साथ-साथ सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, पुलिस परिवार और प्रबुद्धजन को भी बड़े पैमाने पर शामिल किया जा रहा है।

आयोजन की सफलता के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार कर प्रतिभागियों के लिए एकरूपता वाली टी-शर्ट और बैनर,फ्लेक्स उपलब्ध कराएंगे। इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए राज्य स्तर पर पुलिस उप महानिरीक्षक आर्म्ड बटालियन-प्रथम डॉ. प्रीति चन्द्रा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

दौड़ के समापन के बाद रन फॉर यूनिटी के फोटोग्राफ और शॉर्ट वीडियो राजस्थान पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड किए जाएंगे, ताकि पूरे देश में एकता के इस संदेश को प्रसारित किया जा सके। यह आयोजन न केवल सरदार पटेल को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामूहिक शक्ति का एक प्रभावशाली प्रदर्शन भी होगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top