HimachalPradesh

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में रन फॉर यूनिटी का आयोजन

नाहन, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश द्वारा सभी 17 संगठनात्मक जिलों में रन फाॅर यूनिटी के कार्यक्रम आयोजित किए गए व सभी स्थानों पर प्रमुख नेताओं ने रन फाॅर यूनिटी की दौड़ में भाग लिया और सम्बोधन दिया। इस मौके पर जिला सिरमौर की रन फाॅर यूनिटी दौड़ नाहन में सम्पन्न हुई।

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर पार्क से प्रारंभ होकर दौड़ शहीद स्मारक पर सम्पन्न हुई जिसमें सैंकड़ों युवाओं, माताओं, बहनो ने व महत्वपूर्ण नागरिकों ने भाग लिया। विशेषतौर पर डाॅ. राजीव बिन्दल प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने इस दौड़ का नेतृत्व किया इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए डाॅ. राजीव बिन्दल ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल वास्तव में देश के सरदार थे, सरपस्त थे। जहां देश की आजादी में उनका योगदान अविस्मरणीय है वहीं आजादी के बाद देश की अखण्डता में उनका योगदान सर्वोपरि है। जिस प्रकार देश की सैंकड़ो रियास्तों को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने का काम सरदार साहब ने किया, वह सर्वाेच्च योगदान है इसलिए देश आज उनके जन्म दिवस पर देश की अखण्डता के लिए उनको याद करती है।

इस अवसर पर शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि यदि पटेल होते तो देश की दिशा कुछ और होती आज पी एम् मोदी जो विकसित भारत का स्वप्न देख रहे हैं वो पहले ही हो जाता।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top