
औरैया में जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञों ने बताया आयुर्वेद का महत्व
औरैया, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशन में जिला प्रशासन व आयुष विभाग द्वारा दशम आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष की थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिए, पृथ्वी के कल्याण के लिए आयुर्वेद फाॅर पीपुल एंड प्लानेट रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने योग वैलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, दिबियापुर से हरी झंडी दिखाकर ‘रन फॉर आयुर्वेद’ रैली को रवाना कर किया। रैली में प्रतिभागियों ने “आयुर्वेद अपनाना है, जीवन स्वस्थ बनाना है” तथा “आयुर्वेद अपने सारा संसार” जैसे नारे लगाकर आमजन को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। रैली का समापन यथास्थान किया गया।
इसके उपरांत नगर पंचायत सभागार में संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मोटापे में आयुर्वेद की भूमिका, कैंसर के लिए आयुर्वेद और ऋतुचर्या के अनुसार स्वास्थ्य विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। राघव मिश्रा ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में आयुर्वेद पद्धति के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। एलोपैथिक दवाओं के दुष्प्रभाव और महंगे इलाज की वजह से अब आम और खास, दोनों वर्ग के लोग आयुर्वेद की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पहले आयुर्वेद दिवस धनतेरस पर मनाया जाता था, लेकिन शासन ने इसे बदलकर 23 सितंबर कर दिया, क्योंकि यह दिन शरद विषुव का प्रतीक है, जब दिन और रात लगभग बराबर होते हैं। यह प्रकृति में संतुलन और मन, शरीर व आत्मा के सामंजस्य को दर्शाता है।
कार्यक्रम के संयोजक योग प्रशिक्षक शशिराज सेठ ने जानकारी दी कि योग वेलनेस सेंटर में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे निःशुल्क योग कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। संगोष्ठी का संचालन डॉ. अरुण कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉ. आरती शर्मा, डॉ. मोना बाजपेई, डॉ. पूनम पाल सहित कई विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कटियार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव पांडे, डॉ. अमर गौतम, डॉ. भव भूषण, डॉ. नितिन, डॉ. कल्पना गुप्ता, डॉ. राकेश, योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार मिश्रा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) कुमार
(Udaipur Kiran) कुमार
