Madhya Pradesh

आयुर्वेदिक जीवनशैली के महत्व का प्रसार करने भोपाल में हुआ “रन फॉर आयुर्वेदा” का आयोजन

भोपाल में हुआ “रन फॉर आयुर्वेदा” का आयोजन

आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और कल्याण का आधार है : विधायक सबनानी

भोपाल, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं संस्थान द्वारा आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित आयुर्वेद सप्ताह की श्रृंखला में मंगलवार को “रन फॉर आयुर्वेदा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दौड़ महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार से प्रारंभ होकर मैनिट चौराहा तक संपन्न हुई।

इस अवसर पर दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के विधायक भगवान दास सबनानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आयुर्वेद केवल चिकित्सा पद्धति ही नहीं, बल्कि एक सम्पूर्ण जीवनशैली है, जो व्यक्ति और समाज दोनों के स्वास्थ्य तथा कल्याण का आधार है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

“रन फॉर आयुर्वेदा” का उद्देश्य जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति सजगता, शारीरिक सक्रियता और आयुर्वेदिक जीवनशैली के महत्व का व्यापक प्रसार करना रहा। महाविद्यालय प्रशासन ने बताया कि आयुर्वेद सप्ताह के अंतर्गत आगामी दिनों में भी विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनका उद्देश्य वर्ष 2025 के थीम “आयुर्वेदा फॉर पीपुल एंड प्‍लानेट” को सार्थक रूप प्रदान करना है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top