HEADLINES

दिल्ली हाई कोर्ट में बम की अफवाह झूठी निकली

दिल्ली हाई कोर्ट

नई दिल्ली, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली उच्च न्यायालय को शुक्रवार बम से उड़ाने की धमकी मिली। जांच-पड़ताल के बाद बम की धमकी झूठी निकली। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार अरुण भारद्वाज के ई-मेल पर बम की धमकी वाला मैसेज आया था।

बम की धमकी सुबह 8.39 मिनट पर ई-मेल से मिली। ई-मेल में कहा गया था कि आज दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों के कमरे में तीन बम प्लांट किए गए हैं। ई-मेल में दो बजे तक कोर्ट परिसर खाली करने को कहा गया। बम की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। जज अपने अपने कोर्ट को छोड़कर चले गये। कोर्ट में बम निरोधक दस्ते और अग्निशमन दल को बुलाया गया। सुरक्षाकर्मियों ने सभी को कोर्ट परिसर खाली करने को कहा। बाद में पूरे कोर्ट परिसर की जांच की गई, लेकिन बम की धमकी झूठी निकली।

(Udaipur Kiran) /संजय

—————

(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी

Most Popular

To Top