
प्रैक्टिकल सेशन में लाइव डेमोंस्ट्रेशन और ऑन-कोर्ट रेफरी अभ्यास
वाराणसी,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद, एसआरआईसीसी-बीएचयू और उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के सहयोग से “वॉलीबॉल खेल में नियम, उनकी व्याख्या और रेफरी कौशल विकास” विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 14 अक्टूबर से किया गया है। दो दिवसीय कार्यशाला में उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से कुल 84 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इनमें खिलाड़ी, कोच, रेफरी और शारीरिक शिक्षा के विशेषज्ञ शामिल हाेंगे। यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ. रॉबिन कुमार सिंह ने दी।
आयोजन सचिव डॉ. रॉबिन ने रविवार को बताया कि यह कार्यशाला वॉलीबॉल ऑफिशिएटिंग और तकनीकी कौशल विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यशाला का उद्घाटन 14 अक्टूबर को पूर्वांह 9 बजे बीएचयू के शारीरिक शिक्षा विभाग के कर्ण सिंह सभागार में होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीईओ और पूर्व महासचिव भारतीय वॉलीबॉल संघ व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी रामावतार सिंह जाखड़, विशिष्ट अतिथि महासचिव, उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन सुनील कुमार तिवारी होंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में दोनों दिन सुबह के सत्रों में थ्योरी सेशन होंगे, जिनमें वॉलीबॉल के नियमों, उनकी व्याख्या और ऑफिशिएटिंग तकनीकों पर चर्चा होगी। शाम के सत्रों में प्रैक्टिकल सेशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें लाइव डेमोंस्ट्रेशन और ऑन-कोर्ट रेफरी अभ्यास शामिल होंगे। रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ. नरेंद्र सिंह क्षत्रिय (अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल रेफरी, वीएफआई) और प्रो. अभिमन्यु सिंह (अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल कोच, बीएचयू) आधुनिक रेफरी तकनीक, मैच नियंत्रण और व्यावहारिक पक्षों पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
कार्यशाला के दौरान उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय रेफरी परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को आधिकारिक मान्यता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। कार्यशाला का समापन 15 अक्टूबर को शाम 6 बजे कर्ण सिंह सभागार में ही होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन समिति में मुख्य संरक्षक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी (कुलपति बीएचयू एवं अध्यक्ष, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद) , प्रो. बी.सी. कापड़ी, कार्यवाहक उपाध्यक्ष एवं महासचिव, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद आदि है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
