Uttrakhand

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग व बागेश्वर जिले भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून

देहरादून, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने आज बागेश्वर व रुद्रप्रयाग जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है जबकि देहरादून, टिहरी, चमोली, पिथौरागढ़ व नैनीताल मध्यम से हल्की बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए बागेश्वर व रुद्रप्रयाग जिले को सतर्क रहने के निर्देश दिए गये हैं।

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून समेत अन्य जिलों में रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने रुद्रप्रयाग व बागेश्वर में तेज बारिश की संभावना जताई है। अलर्ट को देखते हुए बागेश्वर जिले में 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने रूद्रप्रयाग व बागेश्वर जिले को विशेष तौर पर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top