
जैसलमेर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के लाठी में
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भव्य पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान डेलासर मठाधीश रावल पूरी महाराज, संघ संचलन चिरंजीलाल सोनी, मंडल कार्यवाहक मुकेश पालीवाल, तनसुख देवड़ा सहित स्वयं सेवक रहे मौजूद।
संचलन लाठी के मुख्य बाजार से होकर गुज़रा, जहाँ ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। विशेष बात यह रही कि लाठी के मुस्लिम समाज के लोगों ने भी आगे बढ़कर संघ के स्वयंसेवकों का फूल-मालाओं से स्वागत कर आपसी सौहार्द और एकता का संदेश दिया।
संचलन के दौरान पूरे लाठी में अनुशासन, देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर
